रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रजनी पाटिल की मौजूदगी में आज शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित बैठक ख़त्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा कि, इस दौरान उन्होंने बैठक को लेकर बताया कि, आज स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग जिलों के नेता, पूर्व मंत्री, प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य सबसे गहन चर्चा की है. लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार किन लोगों को आगे नाम प्रस्तावित करना है उसको लेकर के चर्चा हुई है. लोकसभा चुनाव के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं.

सचिन पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम आने वाले समय के लिए तैयार हैं. हम जनता की आवाज बनकर 10 साल के केंद्र की सरकार से कठोर सवाल पूछेंगे. देश में महंगाई, बेरोजगारी, छोटे किसान, महिला, नौजवान हर व्यक्ति पीड़ित है. 10 साल की जो रिपोर्ट है उसके आधार पर हम चुनाव जीतना चाहते हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पायलट ने कहा कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ भी आएगी. आज की बैठक में इस संदर्भ में भी चर्चा की गई है. छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि, देश समाज और पार्टी सभी को लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के संदर्भ में मुझे यह खुशी हैं कि सभी नेता संकल्पित हैं, हम इतिहास बनाने के लिए आए हैं हम यहां की तमाम सीटों को जीतेंगे.

AICC 10 दिन के अंदर नामों को करेगी शॉर्टलिस्ट

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि, बैठक में सबके नाम पर चर्चा हुई है. सब ने अपनी-अपनी बात रखी है, सब का संज्ञान हमने लिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिन के अंदर दिल्ली में चर्चा करके नाम को शॉर्टलिस्ट करेगी. जिनके नाम का चयन होगा उन लोगों के नाम हम समय रहते डिक्लेअर करेंगे, ताकि प्रत्याशी को अपने इलाके में प्रचार करने का पर्याप्त समय मिल सकें.

इस बार जो भी उम्मीदवार उतारेगा वह जिताऊ होगा

कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को टिकट देने की बात पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, नेता छोटे या बड़े नहीं होते, नेता वह है जो पार्टी को जीत दिला सकें. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इंडिया एलाइंस मजबूत रहे. इस बार जो भी उम्मीदवार उतारेगा वह जिताऊ होगा, उनमें से नौजवान भी होंगे अनुभवी भी होंगे. वहीं बिहार राजनीतिक हलचल को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, उसके बारे में क्या बोला जाए. कुछ पता ही नहीं है, चर्चा चल रही है कभी कुछ होता है तो कभी कुछ होता है. जब तक स्थिति ठीक तरह से सामने नहीं आती उस पर बोलना ठीक नहीं होगा.

पायलट ने केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि, देश में 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष यानी आज 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना था, काला धन वापसी, भ्रष्टाचार खत्म, कुछ नहीं हुआ. किसान के खिलाफ तीन काले कानून बनाएं वह अंत में वापस लेने पड़े, फौजी की भर्ती में अग्निवीर योजना को लेकर आए आज नौजवान उसे आहत है. युवा अपना भविष्य अंधकार में देख रहे हैं, बेरोजगारी इतिहास में इतनी कभी नहीं हुई है जितनी आज है, हर क्षेत्र में केंद्र सरकार फेल हुई है. फिर भी अपने प्रोपेगेंडा से इस बात को ढक रहे हैं. जज्बाती मुद्दों को लेकर अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं, हमारा दल एक सक्रिय और मजबूत विपक्ष के रूप में जनता के बीच में जाएगा. पब्लिक विकास चाहती है. गवर्नेंस-डिलीवरी और वादा पूरा करना इनकी जिम्मेदारी थी लेकिन दुर्भाग्यवश इन जिम्मेदारियां को पूरा नहीं कर पाए.

गौरतलब है कि, आज कांग्रेस की इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रजनी पाटिल की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक जारी है. इस बैठक में बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H