पर्दे पर राम बनना नहीं आसान: जानिये रोल निभाने के लिए एक्टर्स ने क्या-क्या किया...

स्क्रीन पर भगवान राम का रोल निभाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं रहा.

क्योंकि राम शब्द और इस किरदार से लोगों की आस्था जुड़ी है.

इसलिए एक्टर्स को राम बनने के लिए अपने आचरण में भी परिवर्तन लाने पड़े हैं.

चाहे वो अरुण गोविल हो या रणबीर कपूर, राम का रोल निभाने क लिए एक्टर्स ने क्या-क्या किया है?

अरुण गोविल को सिगरेट की तलब थी, इन्होंने राम जी के रोल के लिए ये तलब छोड़ी थी

गुरमीत चौधरी को सीरियल रामायण (2008) से फेम मिला, गुरमीत ने बाल नहीं कटवाए

फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास वेजिटेरियन बने

डायरेक्टर नितेश तिवारी भी रामायण बना रहे हैं. उन्होंने राम के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट किया है.

राम का रोल करने के दौरान एक्टर शराब और नॉनवेज छोड़ेंगे.

क्यों है श्री राम के मूर्ति का रंग काला? जानिये इसके पीछे का रहस्य…