Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल (Australian Open 2024 Men’s Doubles Final) में रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी (Rohan Bopanna & Matthew Ebden) ने इतिहास रच दिया. शनिवार को बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी (Simone Bolelli & Andrea Vavassori) को सीधे सेटों में 7-6 (7-0), 7-5 से हराया. 43 वर्षीय बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. वह ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 43 वर्ष और 329 दिन की उम्र में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
बता दें कि, बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था. बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में यह 61वां मैच था. वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ा. बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे जबकि बोपन्ना ने 61वें मैच लिए.
Australian Open टाइटल जीतने वाले भारतीय
- 2003 (मिश्रित युगल) – लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा (यूएसए)
- 2006 (मिश्रित युगल) – महेश भूपति और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
- 2009 (मिश्रित युगल) – महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा
- 2010 (मिश्रित युगल) – लिएंडर पेस और कारा ब्लैक (जिम्बाब्वे)
- 2012 (पुरुष युगल) – लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक (चेकिया)
- 2015 (मिश्रित युगल) – लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
- 2016 (महिला युगल) – सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
- 2024 (पुरुष युगल) – रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया)
गौरतलब है कि बोपन्ना से पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ही भारत के लिए पुरुष टेनिस में मेजर खिताब जीत पाए हैं जबकि सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में यह उपलब्धि हासिल की है. बोपन्ना 43 वर्ष की उम्र में पुरुष टेनिस में ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2022 में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्राफी जीती थी. बोपन्ना सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएंगे. 43 की उम्र में वह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन जाएंगे. बोलेली ने 2015 में फैबियो फोगनिनी के साथ मिलकर आस्ट्रेलयाई ओपन पुरुष युगल खिताब जीता था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक