पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. सरकार सरकारी राशन दुकान के माध्यम से गरीब लोगों को कम दाम में राशन उपलब्ध कराती है. जिससे कि वो अपना गुजारा चला सके. लेकिन जो राशन दुकान का संचालन कर रहे हैं, वहीं इसका गोरख धंधा भी चला रहे है. इसका ताजा मामला कुआकोंडा एफसीआई गोदाम से निकलकर सामने आया है. यहां एफसीआई गोदाम से रविवार की रात 12 बजे 50 बोरी चावल शाखा प्रबन्धंक पीके गर्ग बेचने के लिए गोदाम के बाहर निकलवाकर रख था.

कुआकोंडा के मुख्य एफसीआई गोदाम से रविवार की रात चावल बोरे बिकने की सूचना पर मीडियाकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुँची हुई थी. जहाँ बन्द गोदाम के बाहर एक कमरे में 50 बोरे चावल छुपा कर रखा गया था. साथ ही एक बिना नम्बर की सफेद पिकअप वाहन पर चोरी का चावल लोड़ हो रहा था. जो मीडिया को देखकर वहाँ से फरार हो गया. बन्द गोदाम के आस-पास देखने से एक कमरे में 20 से 22 बोरे चावल भी रात के वक्त पड़ा हुआ था. जिन बोरो पर वर्ष 2017-18 और श्री महावीर ट्रेडर्स धमतरी (छग) लिखा हुआ था. बोरे पर डीएमओ सीएमआर इस तरह अंकित था.

एग्रीमेंट ननंबर-11207590186, सेंटर-धमतरी, राव राइस मिल, बैग्स- 540 बोरे, वजन-50 किलोग्राम और बोरे पर बैच नम्बर 18674 पड़ा हुआ था. जिसे एफसीआई गोदाम से बाहर निकालकर चोरी से बेचा जा रहा था. रात के 12 बजे जब गोदाम के आस-पास सन्नाटा पसरा हुआ था. तब इस चावल की हेराफेरी पीके गर्ग करवा रहे थे, गोदाम के चपरासी हूँगा ने मीडिया को देखकर हड़बड़ाहट में रात को बताया कि गर्ग साहब ने निकलवाया था ये चावल और कहा था कि एक पिकअप आयेगी इसको भरने मना मत करना. मैं कुछ नहीं जानता साहब ने किसको चावल बेचा है.

एफसीआई गोदाम के चौकीदार हूँगा से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को नान के अधिकारी गोदाम पर जांच के लिए आने वाले थे जिसके चलते गोदाम इंचार्ज आशा देवी गर्ग के पति पीके गर्ग जो कि दन्तेवाड़ा एफसीआई गोदाम प्रभारी व शाखा प्रबंधक दन्तेवाड़ा पहुँचे थे. जिन्होंने चावल के बोरे को एक्सेस बताकर अलग से निकलवाकर रखवा दिया था. जिसे कालाबाज़ारी कर बेचना था. अब आप अंदाजा लगा सकते है. कि कितनी बड़ी बंदरबांट सिस्टम में रहकर सिस्टेमेटिक ढंग से अनाज के रखवाले ही गरीबों के हक पर डाका डाल रहे है. और गरीबों के अनाज से अपनी तीजोरियां भर रहे हैं.

इस मामले में दन्तेवाड़ा खाद्य अधिकारी घनश्याम कवर ने कहा कि गोदाम से चावल हेराफरी बड़ी खबर है. सरकारी अनाज की गड़बड़ी करने वालो पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पैकरा खाद्य आपूर्ति निगम आडिट होने वाला था हो सकता एक्सेस चावल बाहर निकाला गया हो, मगर सरकारी राशन बिना सूचना छुट्टी के दिन क्यों निकाला गया. मामला गम्भीर है. इसकी जांच होगी औऱ आरोपी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.