पंजाब. अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री को बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी करते पकड़ाया गया. आरोपी ने बड़े ही चालाकी से सोना छुपा रखा था. चेकिंग के दौरान उसके पास से चार सोने के कंगन मेले जिसकी कीमत लाखों में आकी गई है.
अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री से 25 लाख 40 हजार रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ है. सभी यात्रियों की चेकिंग हो रही थी. जिसमें यह यात्री भी शामिल था. चेकिंग कर रहे अधिकारी को इसके ऊपर शक हुआ. जिसके बाद इसके समान की चेकिंग की गई. इस दौरान ही पीले रैपर में चार ठोस कंगन बरामद किए गए. इसकी कीमत 25 लाख 40 हजार रुपये है. आरोपित यात्री के खिलाफ फिलहाल कस्टम विभाग ने एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है और आगे की पूछताछ की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक