एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन नहीं रहे. फ्रांस के अरबपति और लुईस वुइटन मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
मस्क की नेटवर्थ में गिरावट की वजह टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट और LVMH शेयरों में बढ़ोतरी है। मस्क ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स और फोर्ब्स दोनों में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 अरब डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 अरब डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपये) है। वहीं जेफ बेजोस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 15.04 लाख करोड़ रुपये है.
104 अरब डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडानी इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 75 अरब डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपए) है।
एलन मस्क की नेटवर्थ क्यों घटी?
मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में इस साल अब तक 26% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। 1 जनवरी को यह 248.42 डॉलर पर था, जो अब घटकर 183.25 डॉलर (28 जनवरी) पर आ गया है। स्टॉक की कीमतें गिरने से मस्क की नेटवर्थ में गिरावट आई है। जबकि LVMH के शेयरों में इस साल अब तक 7% की बढ़ोतरी देखी गई है।
बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है?
बर्नार्ड अरनॉल्ट को आधुनिक लक्जरी फैशन उद्योग का गॉडफादर माना जाता है। वह दुनिया के सबसे बड़े फैशन समूह लुई वुइटन मोएट हेनेसी के संस्थापक, अध्यक्ष और सबसे बड़े शेयरधारक हैं। मार्केट कैप के मामले में बर्नार्ड का समूह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केरिंग से लगभग चार गुना बड़ा है। एलवीएमएच के पास 60 सहायक कंपनियों के 75 लक्जरी ब्रांड हैं।
- खूंखार कुत्तों का आतंक: बीच बाजार एक मिनट में 6 बाइक सवारों को काटा, CCTV में कैद हुआ मंजर
- Uttarakhand Nikay Chunav : चमोली टैक्सी स्टैंड और गोपेश्वर बस स्टैंड पर सीएम धामी की जनसभा, नगर अध्यक्ष और सभासदों के लिए जनता से मांगेंगे वोट
- Share Market Investment: इस स्टॉक को खरीदने का आज आखिरी मौका, हर शेयर पर मिलेगा 4.50 रुपए का डिविडेंड, जानिए डिटेल्स…
- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात
- Stock Investment: इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, रॉकेट की तरह भागे शेयर, जानिए क्यों और कितने प्रतिशत का उछाल…