रमेश बत्रा,तिल्दा नेवरा. ग्राम पंचायत देवगांव में मोबाइल तिहार के दौरान महिला समूह के दर्जनों महिलाओं ने विधायक से गाँव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत कर वातावरण दूषित होने की जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. जिसे संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गंभीरता दिखाई व थाना प्रभारी खरोरा को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि एक हफ्ते के भीतर कोचियों को जेल भेजने की कार्रवाई करें. उन्होंने किसानों की मांग पर मनरेगा से नाली निर्माण व सुधार हेतु अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन को भी तत्काल निर्देशित किया.
धरसींवा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मुख्यमंत्री संचार क्रांति योजनान्तर्गत ग्राम देवगाँव, अमलीतलाब, बरौंडा में आयोजित स्मार्टफोन उत्सव में क्षेत्रीय विधायक देवजी भाई पटेल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छग प्रदेश सरकार की ओर से वितरित स्मार्टफोन में वे सारी तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध हैं जो बाजार से क्रय किये गए. महंगे मोबाइलों में होती हैं.
हमारी ग्रामीण बहनों के हाथों में स्मार्टफोन आ जाने से वे दुनिया के किसी भी कोने में निवासरत अपने भाई -बंधु, रिश्तेदारों से कभी भी मिनटों में बात कर सकते हैं. अब उन्हें सात समंदर पार देश भी अपने पास होने का अहसास होगा अर्थात दुनिया से कनेक्टिविटी का सशक्त संचार माध्यम उनकी उंगलियों की एक क्लिक पर होगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को कहा “अब कर लो दुनिया मुट्ठी में”तो लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका अभिवादन किया.
अमली तालाब में किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
इस अवसर पर विधायक पटेल ने अमलीतलाब में लगभग 10 लाख की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष को समर्पित किया. इसके साथ ही स्वीकृत 2 .60 लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया.