जब भी किसी को कोई पार्टी या फंक्शन अटेंड करना होता है, तो वह सबसे ज्यादा ध्यान अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल पर देता है। महिलाओं को फंक्शन में साड़ी पहनना काफी पसंद आता है। साड़ियों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन लगातार मार्केट में आते रहते हैं। हालांकि, कोई भी लुक तब तक परफेक्ट नहीं बनता जब तक इसमें सारी चीजों को एड ना कर दिया जाए।
आजकल मार्केट में रेडिमेड ब्लाउज की काफी सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है। लेकिन अगर आपको लास्ट मिनट पर किसी फंक्शन को अटेंड करना है और आपके पास साड़ी के साथ का मैचिंग ब्लाउज नहीं है या फिर आप उसे नहीं सिलवा पा रही हैं। तो आप अलग-अलग तरीके से साड़ी को पहन सकती हैं। आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स बताते हैं जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
ट्यूब टॉप के साथ पहने साड़ी
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो अपनी साड़ी को शोल्डरलेस टॉप या फिर मैचिंग ट्यूब टॉप के साथ पहना जा सकता है। इस तरह से आपकी ब्लाउज की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी और आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा। आप इस तरह की स्टाइल में चोकर भी पहन सकती हैं।
राउंड नेक टॉप
ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप अपने किसी राउंड नेक टॉप के साथ भी साड़ी पहन सकते हैं। इससे आपको क्लासिक लुक मिलेगा और अगर आप सर्दियों के सीजन में यह लोग कैरी करते हैं तो आपको ठंड भी नहीं लगेगी। टर्टले नेक टॉप के अलावा गले से लगा हुआ कोई भी राउंड नेक टॉप खूबसूरत लगेगा। इसके साथ पहना गया स्टेटमेंट नेकलेस काफी शानदार लगने वाला है।
पेप्लम टॉप
पेप्लम टॉप
अगर आप क्रॉप टॉप या फिर शॉर्ट डिजाइन टॉप नहीं पहनना चाहती हैं तो पेप्लम टॉप के साथ भी साड़ी को पहना जा सकता है। यह आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देने वाला है। इसे पहनते समय आपको बस कलर कॉन्बिनेशन का ध्यान रखना होगा। कान में पहने गए बड़े स्टड्स इसके साथ अच्छे लगते हैं।
हॉल्टर नेक टॉप
हॉल्टर नेक टॉप
अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो हॉल्टर नेक टॉप के साथ साड़ी को पहना जा सकता है। इसके लिए आपको बैकलेस लुक वाला कोई टॉप पहनना होगा जो बिल्कुल ब्लाउज की तरह नजर आएगा। न्यूड मेकअप लुक इस स्टाइल के साथ अच्छा लगेगा।
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स