मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले भोपाल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बंसल वन स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया।
शिवराज सिंह के राजनैतिक भविष्य पर अठावले ने दिया बड़ा बयान
वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान के भविष्य पर पत्रकारों के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना पक्का है, इससे विरोधियों बड़ा धक्का लगेगा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली में आएंगे, हमारे साथ आएंगे, मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर पीएम मोदी का आभार- अठावले
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही यादव को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि एमपी बीजेपी के साथ मोदी जी के कुशल नेतृत्व में यहां भाजपा ने 163 सीटें हासिल की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना जैसी स्कीम के जरिए उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए भी काम किया।
राम मंदिर को लेकर बोले- अठावले
वहीं राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक काम हुआ है। राम मंदिर को लेकर कई सालों से भक्तों की जो इच्छा थी वो पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी हुई है। जो कांग्रेस के लोग और अन्य नेता नहीं पहुंचे उन्हें ये मालूम था की उनको वहां जाने से कोई फायदा नहीं होगा। ये मंदिर बनने में हमारा योगदान है लेकिन हमें क्रेडिट नहीं चाहिए। अठावले ने कहा कि ये राम मंदिर बीजेपी का कार्यक्रम नहीं बल्कि राम मंदिर ट्रस्ट का है
सामाजिक न्याय को लेकर केंद्र सरकार कदम लगातार उठा रही है
वहीं सामाजिक न्याय को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र पहले ही 10 परसेंट ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देने का काम किया जा रहा है। अब केंद्र सरकार घुमंतू जातियों को आरक्षण करने की मांग उठती रही है। केंद्र जल्द ही इसको लेकर फैसला लेने जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक