29 जनवरी को  होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी ? आप जानते है क्या होता है इसमें ?

हर साल 29 जनवरी को दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन होता है. ये एक सैन्य समारोह है.

बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का सूचक है.  भारत में इसकी शुरुआत 1950 के दशक में शुरू हुई थी.

बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक भी माना जाता है. 1950 के देशक में  शाम के वक्त सेनाएं युद्ध समाप्त करके लौटती थी और अपने अस्त्र-शस्त्र उतार कर रखती थी, इस दौरान झंडे नीचे उतार दिए जाते थे. इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं.

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति होते हैं. इनके अलावा भारत के प्रधानमंत्री समेत मंत्रिगण, सैन्य अधिकारी समेत आम और खास लोग समारोह में शामिल होते हैं.

इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का एक प्रमुख आकर्षण शास्त्रीय रागों से प्रेरित 29 धुनें होंगी.  साथ  ही इस साल अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी होगा। 3,500 स्वदेशी ड्रोन रायसीना पहाड़ी को रोशन करेंगे.

समारोह के अंत में भारत के राष्ट्र ध्वज को ससम्मान उतारा जाता है. जिसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है.