मनोज यादव, कोरबा. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 युवक के बीच विवाद में एक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं. जिसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, पूरी घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार स्थित आनंदम विहार के पास की है. जहां किसी बात को लेकर दो युवक भिड़ गए. जिसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद खून से लथपथ युवक को स्थानीय लोगों ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
पीड़ित का नाम कन्हैया रात्रे बताया जा रहा है, जिस पर संजय सोनवानी ने हमला किया है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय सोनवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें