Rajasthan News: जैसलमेर. पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु को सर्दी से बचाने के लिए लगाए गए हीटर से उसका मुंह व हाथ झुलस गया. इस मामले में एक जीएनएम (महिला नर्स) को निलंबित किया गया है. भीखोड़ाई निवासी डूंगर जोशी की पत्नी को 25 जनवरी की रात प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया.

Newborn baby found

यहां उसने दो जुड़वा पुत्रों को जन्म दिया. दोनों नवजात व प्रसूता वार्ड में भर्ती थे. तभी जीएनएम ने बच्चों के पास हीटर लगा दिया. हीटर की तेज आंच के कारण एक नवजात का मुंह व हाथ झुलस गया. जब अस्पताल के अन्य स्टाफ को इसका पता चला तो उन्होंने यह बात छिपाई, साथ ही ऑक्सीजन की कमी बताते हुए नवजात को जोधपुर रेफर कर दिया.

परिजन दोनों नवजात को जोधपुर के उम्मेद अस्पताल लेकर पहुंचे, तो पता चला कि एक नवजात का मुंह व हाथ झुलसा हुआ है. परिजन शुक्रवार को पोकरण अस्पताल पहुंचे और रोष जताया. इसके बाद पीएमओ ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया. साथ ही जीएनएम पूनम को एपीओ (निलंबित) कर दिया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें