Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान सरकार के खिलाफ राजीव गांधी युवा मित्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है. शनिवार को शहीद स्मारक पर पिछले 15 दिन से धरना दे रहे युवा मित्रों ने अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया है.
अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा और युवा हल्ला बोल के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद 5000 युवाओं को बेवजह बेरोजगार कर दिया गया. इससे परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों को लगाया था. भाजपा सरकार ने इन्हें हटा दिया. राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के विधायक सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत एक दर्जन विधायक और नेता शहीद स्मारक पहुंच धरना दे चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG IAS ब्रेकिंग : 8 अधिकारियों का फेरबदल, दुग्गा सरगुजा कमिश्नर, प्रतिष्ठा बनीं नारायणपुर कलेक्टर
- 38वां राष्ट्रीय खेल: वॉलंटियरों का डेटा बेस किया जा रहा तैयार, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 हजार पहुंचा
- ‘उसके पास मेरी न्यूड फोटो है…’, युवक ने शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी बनाने के नाम पर 5 लाख की ठगी कर हुआ फरार
- जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
- ‘मैं तो बदला चुका रहा हूं…’ डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, CM नहीं बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान