शब्बीर अहमद, भोपाल. भोपाल नगर निगम में एक बार फिर डीजल चोरी का वीडियो सामने आया है. वीडियो के अंदर नगर निगम का कर्मचारी डीजल चोरी करते हुए नजर आ रहा है. कर्मचारियों ने खुद बताया की उसने 100 लीटर नगर निगम की गाड़ी से डीजल निकाला है.

ई-रिक्शा के 23 रूट तय: नंबर के आधार पर चलेगी, ऑटो रिक्शा चालक संघ ने उठाई थी आवाज

इस पूरे मामले में बात की जाए तो कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि नगर निगम के कर्मचारी ही नगर निगम को चूना लगा रहे हैं. उसकी वजह यह है कि कोरोनाकाल खत्म होने के बाद भी सैनिटाइजर प्रभारी निगम की तरफ से बनाया हुआ है. नवल गोरे के पास इसकी जिम्मेदारी है, जो 25 दिवसीय कर्मचारी हैं.

CM Mohan Yadav का जयपुर दौरा: एमपी-राजस्थान के जल बंटवारे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच होगी चर्चा, क्या है ERCP परियोजना ?

नगर निगम की तरफ से सैनिटाइजर के नाम पर चलने वाले ट्रैक्टर में हर रोज बड़ी मात्रा में नगर निगम की तरफ से डीजल दिया जाता है, लेकिन ये डीजल की खपत होने की जगह….बाजार में बेच दिया जा रहा है. क्योंकि सैनिटाइजर का कहीं पर भी शहर में छिड़काव नहीं हो रहा है क्योंकि कोरोना संक्रमण नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H