चंडीगढ़। चंडीगढ़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इसके एक दरिंदे ने न सिर्फ मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उसे मौत के घाट भी उतार दिया। आरोपी की पहचान हो गई है।
हत्यारे को सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन की टीम ने 7 दिनों बाद आखिरकार बिहार के जिला आरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 39 साल के हीरा लाल उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। आपको बता दें की यह आदतानुसार बदमाश है। आरोपी पहले से दो शादियां किया है। एक पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं, जबकि दूसरी से उसके दो बच्चे हैं।
सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन में शनिवार को प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान एसपी सिटी मृदुल ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे हल्लोमाजरा निवासी 8 साल की बच्ची अपनी मां के कहने पर बाजार में सिलाई का कुछ सामान लेने घर से निकली थी। घर के पास ही दुकान थी, लेकिन बच्ची वापिस घर पहुंची ही नहीं। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के मां-बाप के बयान दर्ज किए और जांच में पता चला कि बच्ची सिलाई की दुकान पर पहुंची ही नहीं। आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे रामदरबार के पास जंगल में लाश दबाकर ऊपर कचरा डाल रखा था।
- राज्य ओपन स्कूल की डिप्टी सेकेट्री को हाईकोर्ट से मिली राहत, प्रतिनियुक्त समाप्त करने के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक, सचिव को दिया ये आदेश…
- छत्तीसगढ़ के इस धान खरीदी केंद्र में 6 हजार 768 बोरा फर्जी खरीद का मामला उजागर, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- बिजली विभाग के AE ने किसान पर बरपाया कहर, कॉलर पकड़ खेत से सड़क तक घसीटा, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 75 युवाओं का दल रवाना, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
- सच में प्यार अंधा होता है: 6 बच्चों की मां भिखारी पर हार बैठी दिल, परिवार छोड़ प्रेमी के साथ हुई नौ दो ग्यारह, ऐसे शुरू हुई दोनों की ‘LOVE STORY’