मेरठ. उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के ऐलान के बाद से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में इस परिवार के ऐलान के बाद हलचल मच गई है.
जवान बेटे के मौत के बाद उसको न्याय दिलाने की लड़ाई में मुस्लिम समाज द्वारा सहयोग न किए जाने से आक्रोशित एक परिवार के करीब दो दर्जन सदस्यों ने आज हिंदू धर्म में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. एसडीएम को बकायदा शपथपत्र देकर इस परिवार ने आज के दिन हिंदू धर्म अपनाने की सूचना दी है.
परिवार के इस ऐलान के बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. युवा हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ इस परिवार के मुखिया अख्तर अली ने ये प्रार्थना पत्र दिया. आज जिले के बदरखा गांव में आयोजित यज्ञ में ये परिवार हिंदू धर्म अपनाएगा औऱ परिवार के सदस्यों का बकायदा नामकरण किया जाएगा.
दरअसल अख्तर अली का छोटा बेटा गुलजार फेरी लगाता था. 22 जुलाई को संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली. परिजनों ने इस मामले में न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उनको गुस्सा है कि मुस्लिम समाज ने उनके परिवार का इस संकट की घड़ी में साथ नहीं दिया. परिवार का कहना है कि बिना किसी दबाव के वे ये कदम उठा रहे हैं. इस परिवार के इस फैसले के बाद यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ने की संभावना है.