शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की खबर सामने आई है. जहां कई दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
दरअसल, बीती देर रात शहर के जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिस के पास की एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर में मौजूद माल धू-धू कर जलने लगा. इसके बाद एक के बाद एक दुकान आग की चपेट में आ गई और भीतर रखा माल जलने लगा.
इधर, आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है. वहीं, इस आगजनी से दुकान मालिकों को लाखों रुपये की नुकसान हुआ है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक