Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे राजस्थान के 13 जिलों में 2.80 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। खेत-खलिहानों के साथ औद्योगिक और वन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, वर्षों से चल रही पेयजल की समस्या का समाधान भी होगा।
सीएम मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हमनें संकल्प पत्र में प्रदेशवासियों से ईआरसीपी सहित जो वादे किए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिलकर परिणीति तक पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी से राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक जिलों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का नदी से नदी जोड़ने का सपना भी साकार होगा।
मध्यप्रदेश में बनेंगे 7 बांध
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह परियोजना शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, इंदौर, देवास सहित कई जिलों में पेयजल के साथ औद्योगिक जरूरतों को पूरा करेगी। इसके तहत 7 बांध बनाए जाएंगे। डॉ. यादव ने कहा कि इस परियोजना से दोनों ही राज्यों में औद्योगिक निवेश, पर्यटन और शैक्षणिक संस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, सिंचाई क्षेत्र और अधिक समृद्ध होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38वां राष्ट्रीय खेल: वॉलंटियरों का डेटा बेस किया जा रहा तैयार, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 हजार पहुंचा
- ‘उसके पास मेरी न्यूड फोटो है…’, युवक ने शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी बनाने के नाम पर 5 लाख की ठगी कर हुआ फरार
- जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
- ‘मैं तो बदला चुका रहा हूं…’ डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, CM नहीं बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान
- Rajasthan News: खुले बोरवेलों की निगरानी के लिए बनेगी विशेष टीम, निरीक्षण में निकले कलेक्टर ने लिया त्वरित एक्शन…