चंडीगढ़. पंजाब सरकार की फरिश्ते योजना को जहां आम लोगों ने पसंद किया है, वहीं प्रदेश के निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा बनने लगे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस योजना का हिस्सा बनने के बाद पंजाब में अब तक 384 अस्पतालों ने सेहत विभाग के पास इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा लिया है. इनमें 238 निजी अस्पताल हैं.
राज्य सरकार ने उक्त योजना में शामिल होने वाले अस्पतालों को सड़क हादसों में घायल लोगों का त्वरित इलाज करने के एवज में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एचवीपी 2.2 पैकेज दरों के अनुसार भुगतान करने का एलान किया है.
सेहत विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों से उक्त योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्र के सिविल सर्जन से संपर्क करने को कहा है. सेहत विभाग ने सड़क हादसों में घायल व्यक्ति के इलाज के लिए 52 पैकेज निर्धारित किए हैं.
- लखनऊ में फिर धंसी सड़क, 10 हजार घरों का सीवर प्रभावित, मेंटीनेंस का काम शुरू
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”
- मकर संक्रांति पर महादेवघाट में भव्य खारुन गंगा महाआरती और भजन संध्या का होगा आयोजन