संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया. बदमाश किसान की बाइक की डिग्गी से 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, यह वारदात जिले के मानपुर नगर की है. बताया जा रहा है कि किसान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकालने गया हुआ था. जहां से उसने 40 हजार रुपये निकाले. इस दौरान बदमाश बैंक के ही अंदर उसकी रेकी कर रहा था. किसान पैसाें को डिग्गी में रखकर एक दवाई दुकान में पहुंचा. जब किसान दवाई ले रहा था, तभी रेकी कर रहा था बदमाश पहुंचा और पलक झपकते ही डिग्गी से पैसे लेकर बाइक में बैठकर भाग निकला.
Read More: छात्राओं से मैदान में चलवाया गया रोलर, प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग, Video Viral
जब किसान काे वारदात की जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस काे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए जैकेट पहना हुआ एक बादमाश वारदात को अंजाम देता नजर आया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं, इस वारदात के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक