चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क पार कर रहे दो दोस्तों को बाइक चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 वर्षीय BBA छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बीबीए की थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वहीं यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सामूहिक आत्महत्या मामले में आया ट्विस्ट: किचन में खून के बूंद से खोलेंगे राज, पुलिस के लिए बना अनसुलझी गुत्थी, लेकिन सुसाइड नोट में लिखी मिली ये बड़ी बात….जानिए मर्डर मिस्ट्री
मिली जानकारी के अनुसार घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त खाना खाने के लिए जा रहे थे, तभी सड़क पार करते एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों ही छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं इलाज के दौरान 20 वर्षीय ऋषभ नाम के छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
मृतक ऋषभ इंदौर में पिछले कई वर्षों से रहकर पढ़ाई कर रहा था और अभी वह BBA के थर्ड ईयर का छात्र था। वह अपने दोस्त ऋतिक के साथ बीती रात को खाना खाने के लिए होटल पर गया था कि तभी पैदल रूम पर जाते वक्त रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान दो पहिया वाहन चालक MP 09 ZG 1886 द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ऋषभ के सिर में गंभीर चोट आई थी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
किसान से उठाईगिरी: पलक झपकते ही बदमाश ने डिग्गी से पार किया 40 हजार, वारदात CCTV में कैद
पूरे मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मृतक ऋषभ अपने दोस्त ऋतिक के साथ रोड पार कर रहा है और तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ऋषभ के पिता मुकेश ग्रामीण अंचल क्षेत्र में किराने की दुकान चला कर अपने बेटे को पढ़ने के लिए इंदौर पहुंचाया था और यहां पर वह पढ़ाई भी काफी अच्छे तरीके से कर रहा था, लेकिन अचानक से हुए हादसे के कारण पूरा परिवार गमगीन है।
पुलिस ने पूरे मामले की परिवार को सूचना दे दी है, परिवार इंदौर पहुंच चुका है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद पुलिस शव को परिजनों के सुपुर्द करेगा तो वहीं वाहन चालक की तलाश वाहन के नंबरों के आधार पर की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक