चंडीगढ़. संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस बात का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. इस समय मोर्चे में 37 किसान जत्थेबंदियां हैं. बैठक की प्रधानगी भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल, निरभै सिंह डूढ तथा जंगवीर सिंह ने की. राजेवाल ने बताया कि 16 फरवरी के बंद में अलग-अलग ट्रेड यूनियनें भाग लेंगी. इनमें से कुछ के साथ तो बातचीत हो चुकी है और कुछ से की जा रही है.
31 जनवरी को लुधियाना में किसान जत्थेबंदियों के अलावा बैंक कर्मचारियों की यूनियन, ट्रक ऑप्रेटरर्स तथा दूसरी कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक की जाएगी और बंद के संबंध में तालमेल किया जाएगा. 9 फरवरी को सभी तहसीलों में यह सभी जत्थेबंदियां प्रदर्शन करेंगी.
राजेवाल ने कहा कि 16 फरवरी के बंद के बाद 18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चे की अगली रणनीति अपनाने के लिए एक और बैठक होगी. संयुक्त किसान मोर्चे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील भानुप्रताप सिंह की अगुवाई में चलाई गई मुहिम की हिमायत करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग न किया जाए. क्योंकि इन मशीनों पर लोगों का भरोसा उठता जा रहा है.
- लखनऊ में फिर धंसी सड़क, 10 हजार घरों का सीवर प्रभावित, मेंटीनेंस का काम शुरू
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”
- मकर संक्रांति पर महादेवघाट में भव्य खारुन गंगा महाआरती और भजन संध्या का होगा आयोजन