भाजपा को अमृतसर सीट के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी और यह नया उम्मीदवार सिख समाज से ही तलाशा जा रही थी। इस बीच अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू का नाम सामने आया है जो भारतीय जनता पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर सकते है।

आपको बता दें की संधू 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है। 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी अमृतसर के रहने वाले है। ऐसे में यह एक दमदार प्रतिनिधि बन कर पार्टी के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। भाजपा संधू के सेवानिवृत्त होने का इंतजार कर रही है। इस बात की पुष्टि पार्टी के एक राष्ट्रीय स्तर के नेता ने भी की है।

उनका कहना हैं कि इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि तरणजीत सिंह संधू भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करें। क्योंकि पार्टी साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे लाना चाहती है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अमृतसर सीट भाजपा के लिए दुखद सपना रही है। सिद्धू अमृतसर सीट से लगातार तीन बार लोक सभा का चुनाव जीते थे। उसके बाद भाजपा के इस सीट पर लगातार हार ही मिल रही है।