पंजाब कांग्रेस में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। कार्यकर्ता आपस में उलझते नजर आ रहे हैं। यही कारण है की हर दिन कोई नया विवाद सुर्खियों में आ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही हालत बनी। सीमा तब पार हो गई जब कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ते हुए नजर आए। इस हंगामे के दौरान कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिली खबर के अनुसार लोकसभा उम्मीदवार को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान ओ.पी. सोनी और कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला के समर्थक कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में आपस में भिड़ गए।
लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के दौरान अमृतसर से ओ.पी. सोनी का नाम सामने आते ही सांसद गुरजीत औजला के समर्थक भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान ओ.पी. सोनी के समर्थकों ने आरोप लगाए के कांग्रेस पार्टी लगातार हिन्दू चेहरे को अनदेखा कर रही है। इसी बात को सुनकर सांसद औजला ने कहा कि ये गुरुओं का शहर है यहां पर सिख भी जरूरी और हिन्दू भी। इसका फैसला पार्टी करेगी।
- ओडिशा में खोले जाएंगे 8 नए केंद्रीय विद्यालय
- वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
- CM आतिशी ने दी जानकारी; कब मिलेंगे दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के 1000 रुपये
- हादसा या लापरवाही! बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary : पहली फिल्म में पड़ा था जोरदार थप्पड़, पत्नी ने इस कारण छोड़ दिया था घर, जानिए राज कपूर से जुड़े दिलचस्प किस्से …