राज्यसभा चुनाव का ऐलान: मध्य प्रदेश की 5 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान

राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश की पांच सीट दो अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं.

मध्य प्रदेश में अभी पांच स्थानों में से चार सीट भाजपा और एक कांग्रेस के पास है.

8 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.  15 फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे.

16 फरवरी को इनकी जांच होगी, अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे.  27 फरवरी को सुबह नौ से दोपहर चार बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना होगी.

मध्य प्रदेश से भाजपा के 4 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है.  इनमें धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी शामिल हैं.

वहीं कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा.