मुक्तसरः बठिंडा हाईवे पर सड़क हादसा होना आम बात है। हाल ही में हाईवे में युवक की मौत की खबर सामने आई थी। इसके बाद ही लोगों में बेहद रोष फैल गया था। मृत युवक की पहचान गांव कोनी के रहने वाले अक्षय के तौर पर हुई थी। इस हादसे के बाद परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अफसोस की बात है की उन्हें न्याय नहीं मिला।
गुस्साए परिजन और इलाके के लोगों ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा जानबूझ कर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिजन ने कई बात घटना से जुड़े दस्तावेज और सबूत थाने में पेश किए लेकिन अब तक आरोपी को हिरासत में नही लिया गया है।
कैमरे में घटना हुई कैद
आपको बता दें की घटना की जानकारी थाने में देने के बाद भी एफ.आई.आर तक नहीं हुई। घटना का सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस कार चालक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करती, तब तक न तो युवक का संस्कार किया जाएगा और न ही पोस्टमार्टर करवाया जाएगा।
- भागलपुर में प्रेमी को बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप, विरोध करने पर युवक को पीटा और पैसे भी लूटे
- उद्योग मंत्री ने महिलाओं को दी धमकी : कहा- “ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा”, पूर्व सीएम ने फ्लोरा मैक्स से जोड़ा नाता
- Vivah Shubh Muhurat 2025: मकर संक्रांति के बाद फिर बजने लगेगी शहनाई, जनवरी में विवाह के यह है शुभ मुहूर्त….
- Double Murder : घर घुसकर भाई-बहन की हत्या, आंगन में मिली लाश, मौके पर पहुंची डॉग स्कॉड और FSL टीम
- रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर और ग्रीन कंजरवेशन पीपल फाउंडेशन ने खल्लारी मंदिर में चलाया दो दिवसीय स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने उठाया लाभ