मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम पर नौकरी लगाने का खुलासा हुआ है। पार्टी के ही नेता लोगों को जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली करता था। जब इसकी जानकारी दिग्विजय सिंह को मिली तो उन्होंने उसे जमकर फटकारा। साथ ही यहां तक कह दिया कि- “मेरे घर के दरवाजे तुम्हारे लिए हमेशा के लिए बंद है।  

‘मोहन’ के गढ़ में रहेंगे मोहन’: उज्जैन प्रवास पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख, पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक

दरअसल दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के ब्यावर में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान वह सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए नजर आए। उन्हें शिकायत मिली थी कि उनके नाम पर नौकरी लगाने के लिए सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कई लोगों से पैसे ऐंठ लिए थे। 

31 जनवरी को होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर लगेगी अंतिम मुहर, इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

दिग्विजय सिंह ने मंच से पूर्व जिला अध्यक्ष से पूछा कि तुमने मेरे नाम से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए वसूले हैं। सवाल के जवाब में पूर्व जिला अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि वह पैसा उन्होंने उधारी लिया था, नौकरी लगाने के नाम पर नहीं। लेकिन गुस्साए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके घर के दरवाजे तुम्हारे लिए बंद है। दोबारा कभी नहीं आना, ऐसे लोग मुझे पसंद नही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H