दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में, जानिये अयोध्या का राम मंदिर कौन सा नंबर पर
पहले नंबर पर आता है अंकोर वाट का मंदिर. ये मंदिर कंबोडिया में है, जो 500 एकड़ में फैला हुआ है.
दूसरे नंबर पर है तमिलनाडु का श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, यह मंदिर 156 एकड़ में फैला है.
तीसरे नंबर पर है दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple). यह मंदिर 100 एकड़ में फैला है.
चौथे नंबर पर है अयोध्या का राम मंदिर, यह मंदिर 70 एकड़ में फैला है.
पांचवें नंबर पर है तमिलनाडु में स्थित नटराजा मंदिर. 40 एकड़ में फैला यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
6वें नंबर पर है तमिलनाडु का अन्नामलाईयार मंदिर, 25 एकड़ में फैला यह मंदिर दुनिया के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है.
उज्जैन में घूमने का बना रहे प्लान तो इन धार्मिक स्थलों पर जाना न भूलें, महाकालेश्वर से लेकर रामघाट का ये है इतिहास
Learn more