रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष रेणु जोगी को अब “ज” शब्द से डर लगता है. ये हम नहीं खुद रेणु जोगी कह रही हैं. रेणु जोगी कहती हैं कि ‘ज’ शब्द से घबराने लगी हूँ. आखिर इसकी वजह क्या है? दरअसल रेणु जोगी ने अपने पति और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर एक किताब लिखी है. किताब का नाम है “अजीत जोगी की अनकही कहानियां”
इस किताब में जोगी के संपूर्ण जीवन का जिक्र है. जिसमें उनकी जाति को लेकर दशकों से चल रहा विवाद, झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर उन पर लगाए गए आरोप और दिलीप सिंह जूदेव, व जग्गी हत्याकांड का जिक्र भी शामिल है. हालांकि किताब के विश्लेषण के बाद इसमें कई अहम तथ्य सामने आएंगे.
मंगलवार को रेणु जोगी की इसी किताब “अजीत जोगी की अनकही कहानियां” का विमोचन सागौन बंगले में किया गया. विमोचन के मौके पर तीन वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, शिव दुबे भी विशेष रूप से मौजूद थे. जोगी ने कहा कि ये किताब रेणु जोगी के विचार उनके अनुभव की किताब है. ये किताब अभी तक सिर्फ 4 लोगों ने पढ़ी है.
रेणु जोगी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए अविष्मरणीय है. ये किताब मैं बतौर दर्शक के तौर ओर लिखी हूँ. मेरे जोगी के साथ 40 साल के अनुभव पर आधारित है. इसमें जोगी के सभी तरह के अनुभव है. जोगी से जुड़े रोचक प्रसंग है. जोगी के साथ ज शब्द हमेशा से जुड़ा रहा है. जैसे जाति प्रकरण, जूदेव टेपकांड, जग्गी हत्याकांड, जर्शी गाय मामला, झीरम घाटी हमला. इसके साथ ही जनता कांग्रेस भी जुड़ गया है. मैं ज शब्द से घबराने लगी हूँ.