राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। दिल्ली में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को दिल्ली मंथन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात की। जिनके साथ उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।
राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्य प्रदेश की इतनी सीटों पर भी होगा चुनाव
राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान
बता दें कि राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा। मध्यप्रदेश में पांच राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होगा। चार सीटें भाजपा की खाते में और एक सीट कांग्रेस की खाते में जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक