स्पोर्ट्स डेस्क। आपन अक्सर लोगों को यह कहते सुना ही होगा की सब्र का फल हमेशा मीठा होता है. मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सालों से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे सरफराज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. BCCI ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए बुलावा भेजा है. सरफराज की डेब्यू की खबर के बाद एक्स पर लोगों ने खुशी जताई है और खिलाड़ी को बधाई दी है.

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारत को दोहरा झटका लगा है. विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं. इनके रिप्लेसमेंट में सरफराज खान को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला है. इसके अलावा सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.

सरफराज का दमदार है रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान होने के ठीक बाद सरफराज खान ने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जोरदार शतक जमाया था. सरफराज का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. वो भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के लगातार दो सीजन में 900 से अधिक रन ठोके थे. अब तक खेले गए 45 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज 14 शतक और 11 अर्धशतक समेत कुल 3912 रन जड़ चुके हैं. सरफराज के नाम घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक भी दर्ज है.

सिर्फ यही नहीं दुनिया का कोई भी बल्लेबाज जिसने साल 2020 के बाद से 2000 या उससे अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं, उसमें सरफराज (82.46) का औसत सबसे अधिक है. इसके बावजूद वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए. उन्हें क्यों टीम इंडिया के लिए बार-बार नजरअंदाज किया गया. टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर कभी उनके वजन, कभी फिटनेस तो कभी मैदान से बाहर उनकी हरकतों का हवाला दिया गया. लेकिन, अब उन्हें मौका मिल ही गया.

सरफराज के सेलेक्शन पर आया पिता का रिएक्शन

सरफराज खान के टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद उनके पिता नौशाद खान पिता खुशी से गदगद हैं. उन्होंने सरफराज के चयन पर खुशी जताते हुए कहा, “आप सभी जानते हैं कि सरफराज का आज टेस्ट टीम में चयन हो गया है. मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता चाहता हूं. खासतौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का, जहां मेरा बेटा पला-बढ़ा.”

सरफराज के पिता ने आगे कहा, “मैं इसके साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जहां से सरफराज को अनुभव प्राप्त हुआ. मैं बीसीसीआई और सेलेक्टर्स का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे बेटे पर भरोसा दिखाया. मैं अंत में उन सभी फैन्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सरफराज के लिए दुआएं की. मुझे उम्मीद है कि सरफराज देश के लिए अच्छा खेलेंगे और टीम की हर जीत में अहम योगदान देंगे.”

सरफराज के लिए बधाईयों का लगा तांता

इस बीच सरफराज की डेब्यू पर एक्स पर क्रिकेट फैंस ने खुशी जताई है और खिलाड़ी को बधाई दी है. कुछ फैंस ने लिखा है कि मेहनत का फल हमेशा मिलता है। हमें सरफराज को टीम में देखकर काफी अर्छा लग रहा है, जो लगातार मेहनत करते आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हमारी दुआंए कबूल हुईं. हमारे पोस्ट आखिरकार बीसीसीआई तक पहुंच ही गए.

https://twitter.com/1no_aalsi_/status/1751925404783554917

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक