नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकया नायडू एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. उनके नाम का फैसला बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में हुआ. वैंकया बीजेपी की ओर से राज्यसभा में चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी केे अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि वैंकया मंगलवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.
वैंकया के पास फिलहाल शहरी विकास और ससंदीय कार्य मंत्रालय है.
दो दिन से सियासी गलियारों में उनके नाम की चर्चा थी लेकिन सोमवार को संसदीय दल की बैठक में इस पर मुहर लग गई. अटल बिहारी वाजपेयी की कार्यकाल में वैंकया बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. उस दौर में भी वे आडवाणी खेमे के माने जाते थे. लेकिन मोदी युग में वे मोदी के करीब आ गए.
यूपीए ने पहले ही महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर रखा है.