मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में अवैध खनन और परिवहन का खेल जारी है. पुलिस से बेखौफ होकर रेत माफिया रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं. मुरैना जिले में रेत खनन को लेकर रेत माफियाओं के बीच गैंगवार हाे गया. रेत ले जा रहे ट्रैक्टरों पर अज्ञात लोगों ने गाेलियां चला दी. जिसके कारण टायर बर्स्ट कर दिए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना झुंडपुरा के करजौनी भर्रा घाट की है. जहां साेमवार देर शाम रेत खनन को लेकर रेत माफियाओं के बीच हो गया. रेत से भरे छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर अज्ञात लोगों ने खेड़ाकलां में ताबड़तोड़ गाेलियां चला दी. गोली लगने से ट्रैक्टर-ट्राॅली के टायर फट गए. गमीमत रही कि इस गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीओपी और कैलारस थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रेत से ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर चालक भागने में सफल रहे. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक