Rajasthan News: राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए अधिसूचना आगामी 8 फरवरी को जारी होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 अप्रैल, 2024 को रिक्त हो रही 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रिटायर हो रहे हैं वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिसूचना के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।
मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी, 2024 को होगी, जबकि 20 फरवरी, 2024 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी, 2024 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी, 2024 से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर से प्रेस क्लब ऑफ इंडिया स्तब्ध, घटना की कड़ी निंदा करते हुए की दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग…
- महाकुम्भ 2025 के लिए केवल 8 दिन बाकी, फिर भी ट्रैफिक प्लान फाइनल नहीं, कैसी होगी मेला परिसर की यातायात व्यवस्था?
- मोतिहारी और रक्सौल में अकूत संपत्ति बनाने वालों के घर पड़ा छापा, व्यवसायियों में मचा हड़कंप
- डांसर के साथ ड्रग्स बेचते पकड़ाया सस्पेंड जेल प्रहरी, पार्टी और इवेंट्स में करते थे सप्लाई, 10 लाख का ब्राउन शुगर और MD Drugs जब्त
- मुख्यमंत्री साय से फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं पर हुई चर्चा