नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वर्तमान सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस अंतरिम बजट में कोई बड़ी घोषणा के आसार नहीं हैं, लेकिन फिर भी इस पर पूरी देश की निगाहें टिकी हैं. इसे भी पढ़ें : राजधानी के लिए उड़े सीएम हुए लापता, फोन भी बंद…
लोकसभा चुनाव से पहले यह बजट सत्र 31 जनवरी को आरंभ होकर 9 फरवरी को समाप्त होगा. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण पांच पूर्ण बजट पेश करने के बाद यह पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी. चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संबोधन से होगी.
सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
सरकार ने बजट सत्र से पहले मंगलवार को संसद में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. हर सत्र से पहले यह एक तरह की पारंपरिक बैठक होती है. बैठक में विभिन्न दलों के नेता उन मुद्दों को सामने रखते हैं जिन्हें वे संसद में उठाना चाहते हैं. सरकार उन्हें अपने एजेंडे के बारे में जानकारी प्रदान करती है तथा उनका सहयोग मांगती है.
कारोबारियों को मिल सकता है तोहफा
एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में जीएसटी में रजिस्टर्ड रिटेल सेक्टर के कारोबारियों के लिए दुर्घटना बीमा का ऐलान किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक कारोबारियों को नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा पॉलिसी सिर्फ 6000 रुपए तक के रियायती प्रीमियम में मिल सकेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक