जालंधर. लुधियाना की सियासत में कद्दावार नाम रखने वाली नीलू वोहरा को आम आदमी पार्टी ने महिला विंग की प्रदेश महासचिव बनाया है. वार्ड स्तर से सियासत में कदम रखने वाली नीलू वोहरा का सियासी सफर नीलू वोहरा काफी लंबा रहा है. वार्ड इंचार्ज से लेकर सैक्टर कार्डीनेटर, लुधियाना सैंट्रल प्रभारी से लेकर जिला प्रधान महिला विंग लुधियाना भी रही हैं.
इसके अलावा मंदिर कमेटी की प्रधान से लेकर स्वयंसेवी संस्था की प्रधान के तौर पर समाजसेवा में भी उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. सीएम भगवंत सिंह मान व कार्यकारी प्रधान प्रिं. बुधराम ने शनिवार देर शाम जारी की गई लिस्ट में नीलू वोहरा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इस लिस्ट में 500 के करीब पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई है, जिसमें किसान विंग, महिला विंग, यूथ विंग, एससी विंग समेत तमाम विंग में पदाधिकारियों की घोषणा की है.
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत सिंह मान की नीतियों से काफी प्रभावित रहे हैं, इसी कारण उन्होंने 2013 में आप का दामन थामा था. नीलू का कहना है कि तमाम रिवयाती पार्टियां भाई-भतीजावाद से ग्रसित हैं और देश के विकास तथा यूथ व महिलाओं के लिए उनके पास कोई दिशा और रणनीति नहीं है. आम आदमी पार्टी जहां इन धर्म, जातिवाद व भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर सामाज निर्माण तथा देश विकास के लिए काम कर रही है.
उन्होंने हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसमें बेहतर काम कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. खासकर महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ कर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए बेहतर परिणाम लाने के प्रयास किए जाएंगे.
- Delhi: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान पत्नी समेत AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ली सदस्यता
- मौत से पहले वो आखिरी मैसेज…अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले छोटे भाई को भेजा था Message, इन तीन चीजों को करने की कही थी बात
- BREAKING : आईईडी डिफ्यूज करते हुए बीएसएफ का जवान हुआ घायल, कैंप में इलाज जारी…
- दलाल पत्रकारों पर FIR की मांग: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, CM ने फरियादी को SP से मिलने कहा, जानिए क्या है मामला
- Bihar News: बेगूसराय में तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का तंज, बोले- ‘लालू को 15 साल मौका मिला, कोई वादा नहीं निभा पाए’