चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस दिशा में काम करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह और विधायकों की हाजिरी में नगर निगम कमिश्नर पटियाला, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) पटियाला के अलावा नगर कौंसिल/नगर पंचायत नाभा, राजपुरा, समाना, पातड़ां, सन्नौर, भादसो, घग्गा, घन्नौर, देवीगढ़, मालेरकोटला, अहमदगढ़ और अमरगढ़ के साथ अलग-अलग विकास कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक करते हए अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
बलकार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है. इसलिए, यदि किसी नगर कौंसिल/नगर पंचायत को विकास कार्यों के लिए और अधिक फंडों की जरूरत हो तो वह अपने हलके के विधायक से संपर्क कायम करके एक्शन प्लान समेत मुकम्मल प्रस्ताव मुख्य दफ्तर चंडीगढ़ को भेजना सनिश्चित बनाएं.
इस मौके पर विधायकों में अजीतपाल सिंह कोहली, हरमीत सिंह पठानमाजरा, गुरदेव सिंह देव मान, गुरलाल सिंह घन्नौर और डा. मुहम्मद जामिल- उर-रहमान के अलावा स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा, पी.एम.आई.डी.सी. के सी.ई.ओ. दीप्ति उप्पल और स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता, कार्य साधक अफसर नगर कौंसिल/नगर पंचायत और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे.
- लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच बढ़ी Salman Khan के घर की सिक्योरिटी, गैलेक्सी अपार्टमेंट में हो रहा है ये बदलाव …
- Mahakumbh 2025 : प्रमुख सचिव नगर विकास ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर की बैठक, मेले से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- OYO में अनमैरिड कपल को “NO Entry”, कंपनी ने नये साल में जारी की नई गाइडलाइन, विवाहित जोड़ों को भी….
- रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस नेता ने दी धमकी: सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अपने बाप की औलाद हो तो ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा’
- निगम-मंडलों की सूची को लेकर अपडेट, जाने कब तक करने पड़ेगा इंतेजार…