शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के बाड़े में एक और हाईटेक वाहन जुड़ गया है। इस वाहन का नाम वज्र है, बता दे कि, वज्र, जो तकनीकी रूप से लैस पुलिस का एक सशक्त सुरक्षा कवच है, जो दंगों या भीड़ के नियंत्रण में उपयोग के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
भगवान से नाराज नशेड़ी ने तोड़ा ‘शिवलिंग’: तोड़फोड़ की घटना CCTV में कैद , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल लंबे समय से हाईटेक वाहनों की मांग बढ़ रही थी, और इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 6 व्हीलर 8 वाहन खरीदकर उन्हें वज्र की तकनीक के साथ मोडिफाई करवाया है। इन नए वाहन में नई सुविधाएं और उन्हें अद्वितीय बनाने वाली विशेषताएं देखने को मिलेगी।
वज्र वाहन में ये है खास फीचर्स
राइफल स्टैंड: इन वाहनों में राइफल स्टैंड भी हैं, ताकि हाथ में राइफल रखने से अचानक गोली न चले।
रिवॉल्विंग सर्च लाइट: ड्राइवर कैबिन से ऑपरेट होने वाली इस लाइट की मदद से दंगों के दौरान छिपे लोगों को ढूंढने में सहायता मिलेगी।
वॉर लाइट्स: ये लाइट्स फॉग या धूल के बीच में भी 100 मीटर की दूरी पर विजिबिलिटी प्रदान करेंगी।
एमबीएल में 180 डिग्री घूमने वाले मल्टी बैरल लॉन्चर लगे हैं, जिसकी मदद से आंसू गैस या डाई के गोले दागे जा सकते हैं।
इन वाहनों में सिपाही की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कवर्ड कैनोपी और स्ट्रेचर-फर्स्ट एड बॉक्स भी हैं।
इसके अलावा, नए वाहनों में जीपीएस, एमबीएल, कैमरा, इंटरकॉम, टी-कॉफी-वाटर कैंपर जैसी नई तकनीक से लैस फीचर्स भी हैं।
बता दें कि गृह विभाग ने 2 करोड़ 60 लाख खर्च कर इसे तैयार करवाया है। ऐसे ही चार वाहन तैयार किए गए जिसे भोपाल,इंदौर,ग्वालियर,जबलपुर को दिए गए है। ख़ास बात यह है कि बिना वज्र वाहन से बाहर निकले अब चारों दिशा में आंसू गैस या डाई के गोले दाग सकेंगे। गाड़ी के अंदर आंसू गैस या डाई के गोले दागने के लिए बटन दिए गए है। पहले पुलिसकर्मी को मल्टी बैरल लॉन्चर को मैन्युली घूमाना पड़ता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक