सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में अब सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं. चोर शायकीय कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अलीराजपुर जिले से सामने आया है. जहां ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर चाेरों ने धावा बोल दिया और कंप्यूटर, पंखे चुरा ले गए. फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.

दरअसल, यह वारदात जिले के जोबट ब्लॉक रिसोर्स सेंटर की है. जहां बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और 10 कंप्यूटर सहित छत पंखे चुरा ले गए. वारदात की जानकारी तब लगी जब चपरासी ने कार्यालय खोला. कंप्यूटर और पंखे गायब देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

MP पुलिस का सुरक्षा कवच: बाड़े में जुड़ा हाईटेक वज्र वाहन, जानें इसकी खासियत  

इधर, चोरी की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. डॉग एस्कॉर्ट और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दावा किया जा रहा कि चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे.

भगवान से नाराज नशेड़ी ने तोड़ा ‘शिवलिंग’: तोड़फोड़ की घटना CCTV में कैद , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H