रायपुर। रायपुर नगर निगम वार्ड 53 की पार्षद सीमा बारले ने अवैध कब्जा पर रोक लगवाने के लिए रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है. पार्षद ने डुमरतराई मेन रोड पर दो पक्षों के द्वारा घास जमीन को कब्जा करने अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : लोस चुनाव के लिए भाजपा खोल रही चुनाव कार्यालय, AICC सचिव विकास ने कसा तंज, कहा- दूल्हे का पता नहीं और…

पार्षद सीमा बारले ने कलेक्टर को दिए अपने पत्र में बताया कि कब्जे वाली जमीन कई वर्षों से खाली पडी हुई थी. इस घास जमीन के पीछे तालाब लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि माना थाना से पुलिस स्टाफ भी कब्जा हटवाने के लिए आया था, लेकिन इसके बावजूद दो व्यक्तियों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जबकि उनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं है. पार्षद बारले ने कलेक्टर से कब्जे पर संज्ञान लगाते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने का आग्रह किया है.