शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवैध वसूली का जिम्मेदार बताया है। इसी के साथ उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। पीसीसी चीफ ने 2700 रुपये की दर से गेहूं खरीदी करने सराकर से कहा है वरना मंडी से लेकर सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर गुरुवार को 10.4 हजार करोड़ रुपये लागत के प्रोजेक्ट पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में हो रही टोल टैक्स ने नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके जिम्मेदार भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हैं। बता दें कि जबलपुर और भोपाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 नेशनल हाईवे समेत कई निर्माण संबंधित प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
BREAKING: हाईकोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक; हुई ये घटना, युवक और युवती गिरफ्तार
मीडिया से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि हर 60 किलोमीटर पर टोल वसूलने का काम सरकार कर रही है। अवैध वसूली में मध्यप्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है। पहले आयकर के नाम पर सरकार की मनमानी रही। फिर जीएसटी के नाम पर सरकार लूट कर रही है। बची हुई कसर टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली से सरकार पूरी कर रही है। पटवारी ने यह भी कहा कि यदि प्रदेश में एक भी रूट को टोल फ्री गडकरी करें तो कांग्रेस उनका अभिनंदन करेगी।
महंगाई की मार से जनता त्रस्त, सरकार मस्त
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार झूठ के दम पर चल रही हैं। साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था। लेकिन, जब से अब तक महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। किचन तेल 60 रुपये प्रति लीटर से 120 रुपये प्रति लीटर पहुंचा तो पेट्रोल-डीजल 60 रुपये प्रति लीटर से 100 रुपये के पार हो गया। उन्होंने कहा कि घरों में तीन हजार रुपये प्रतिमाह राशन का औसत मूल्य अब 15 हजार के पास पहुंच गया है।
वन विभाग की टीम पर हमला: अतिक्रमण हटाने के दौरान लाठी-डंडों और पत्थर के किया वार, 3 वनकर्मी घायल
बेरोजगारी का संकट, किसान परेशान
पटवारी ने कहा कि महंगाई के साथ बेरोजगारी का संकट देश के सामने खड़ा हुआ है। वर्तमान में 48 फीसदी बेरोजगारी दर चुनौती बनी हुई है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार में फसल की लागत निकालना तक मुश्किल हो गया है। देश पर 248 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। यह सब आंकड़े बताते हैं कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार विफल साबित हुई। मजह झूठे वादों-दावों के दम पर वोट के लिए बीजेपी जनता को ठग रही है।
समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर जीतू पटवारी की दो टूक
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी के साथ सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस ने सरकार से 2250 रुपये के स्थान पर 2700 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यदि सरकार ने मांग नहीं मानी तो प्रदेश में कांग्रेसी मंडियों से लेकर सड़कों पर होंगे।
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकार एक बार फिर 2250 की दर से गेहूं खरीदी कर किसानों को ठगने का काम करने जा रही है। जबकि बीजेपी ने 2700 रुपये की दर से खरीदी का वादा किया था। किसानों की दोगुनी आय का दावा करने वाली बीजेपी सरकार धोखा देने का काम कर रही है।
एक तरफ तुलाई होगी, दूसरी तरफ आंदोलन
पटवारी ने कहा कि यदि सरकार ने 2750 रुपये की दर से गेहूं नहीं खरीदा तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। एक तरफ मंडियों में तुलाई तो दूसरी तरफ आंदोलन होंगे। गांव से लेकर शहर और सड़कों से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस किसानों के साथ हो रहे छलावा का विरोध करेगी।
कब मिलेगी लाड़ली बहनों को तीन हजार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली मासिक राशि को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि लाड़ली बहनों को हर माह तीन हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। लेकिन, सरकार की गाड़ी 1250 रुपये प्रतिमाह पर ही अटक कर रह गई है। जो वादा बीजेपी ने बहनों और किसानों से किया उसे पूरा कराने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक