नई दिल्ली. ठंड और कोहरे के बीच उत्तर भारत में कल से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी 30 जनवरी से चार फरवरी तक यानी कि छह दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में भी बरसात का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 30 जनवरी से चार फरवरी तक उससे सटे मैदानी इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा, यूपी और बिहार में अगले 24 घंटे सुबह और रात में घना कोहरा, कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी राजस्थान, नॉर्थईस्ट मध्य प्रदेश और सब हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है.