स्पोर्ट्स डेस्क– भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म हुआ तो एशिया कप में टीम इंडिया ने शिरकत की, और रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप में कमाल किया, और 7वीं बार भारत एशिया कप में चैंपियन बनने में कामयाब रहा, एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया।
एशिया कप में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था, तो वहीं विराट कोहली को आराम दिया गया था। लंबे टूर के बाद कोहली को आराम दिया गया, जिसके बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कोहली को आराम दिया गया है।
तो अब इस बात से पर्दा उठाया है टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने, जिन्होंने खुद बताया है कि विराट कोहली को आखिर क्यों आराम दिया गया था।
इसलिए कोहली को दिया गया आराम
एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने खुद बताया कि विराट कोहली को आराम की जरूरत थी, जिससे वो तरोताजा होकर फिर से खेल सके, रवि शास्त्री के मुताबिक कप्तान कोहली का ताकत के मामले में कोई मुकाबला नहीं है, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं, विराट अगर मैदान पर होते हैं तो मुकाबले का रोमांच ही अलग होता है, उन्हें आराम बस इसलिए दिया गया क्योंकि ये मानसिक तौर पर थकने का मामला है।
रवि शास्त्री ने कहा आप विराट कोहली को आराम दें, क्रिकेट से उनके ध्यान को हटाएं और फिर देखें वो कैसे नए अंदाज में वापसी करते हैं। कोच ने कहा कि टीम के बाकी के खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में विराट कोहली को एशिया कप में आराम दिया गया था, इंग्लैंड दौरे में क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रहे, और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली ही कर रहे हैं।