प्रतीक चौहान. कल रात यानी 31 जनवरी 2024 की रात 12 बजे से (यानी 1 फरवरी 2024) रायपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले हर यात्री के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव का पूरा असर हर एक यात्री पर होगा.
रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन से एक ही एंट्री और एक ही एग्जिट का फैसला लिया है. यानी यात्री या उनके परिजन रेलवे स्टेशन के एक ही गेट से अंदर जाएंगे और एक ही गेट से बाहर आएंगे. हालांकि रेलवे स्टेशन के तीन अलग-अलग कोने में ऐसे प्वाईंट बने हुए है. इसमें एक प्वाईंट तेलीबांधा के पास से होटल राजपूताना होते हुए स्टेशन में एंट्री, दूसरा एक्सप्रेस वे से होते हुए स्टेशन में एंट्री और तीसरा आरक्षण केंद्र के पास गुरूद्वारे के सामने मौजूद रेलवे स्टेशन के गेट से ही एंट्री होगी.
RPF और ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली होगी बंद, मिलेगी फ्री पार्किंग
रायपुर रेलवे स्टेशन में अब आरपीएफ की अवैध वसूली पूरी तरह से बंद हो जाएगी. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी भी अब रेलवे क्षेत्र के अंदर गाड़ियों पर कार्रवाई करने नहीं जा सकेगी. क्योंकि अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर पैनालटी का अधिकार ठेकेदार को दे दिया है और ये पैनालटी अब रेलवे के खाते में जाएगी.
लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से पता चला है कि रेलवे ने जो टेंडर किया था उसमें 5 मिनट की फ्री पार्किंग दुपहिया वाहनों के लिए और 7 मिनट की फ्री पार्किंग चार पहिया वाहनों के लिए होगी. इसकी पर्ची एंट्री गेट से ही उन्हें मिलेगी. जिसमें समय और तारिख लिखी हुई होगी. बता दें कि ऐसी व्यवस्था रायपुर एयरपोर्ट में मौजूद है.
वहीं नो पार्किंग में दुपहिया गाड़ी खड़ी करने वालों से 50 रुपए पैनालटी और कार या ऑटो वालों से 100 रुपए की पैनालटी का अधिकार रसीद देकर वसूलने का पार्किंग ठेकेदार को होगा. वहीं किसी भी प्रकार की अवैध वसूली यात्रियों से होती है तो पार्किंग ठेकेदार पर भी कार्रवाई का प्रावधान है.
एक्सप्रेस-वे से सीधी मिलेगी रेलवे स्टेशन में एंट्री
लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को कई बार उठाया था कि रायपुर रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस-वे में सीधे जाने के रास्ते में पाईप लगा दिए गए है, जिससे यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है और वहां पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली भी होती है. लेकिन अब 31 जनवरी रात 12 बजे (यानी 1 फरवरी 2024) से इस रास्ते में लगे लोहे के पाईप काट दिए जाएंगे और यात्री सीधा फायदा एक्स्प्रेस वे का ले सकेंगे. जिससे तेलीबांधा से फाफाडीह के बीच को वो ट्रैफिक सीधा डायवर्ट हो जाएगा, जिन्हें एक्सप्रेस-वे के रास्ते से होकर जाना है.
ऑटो स्टैंड के लिए पार्किंग निःशुल्क, बाकी को देना होगा चार्ज
रायपुर रेलवे स्टेशन में कई वर्षों से चली आ रही ऑटो की पार्किंग निःशुल्क रखी गई है. लेकिन यहां केवल स्टैंड की गाड़ियां ही खड़ी होगी, वह भी उसी स्थान में जो रेलवे ने उन्हें अलॉट की है. यदि उस लाईन के अलावा यदि वे ऑटो लगाते है तो उन्हें भी अब चार्ज देना होगा. बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन में दुपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग का ठेका करीब 6 करोड़ रुपए में तीन वर्षों के लिए हुआ है.