रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में एक महिला आईएएस अधिकारी को रिश्वत की पेशकश करना शिक्षक को महंगा पड़ गया। छतरपुर जिले में निलंबित शिक्षक ने जिला पंचायत अधिकारी को उसे बहाल करने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाकर आरोपी टीचर को गिरफ्तार करवा दिया।

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान आरोपी शिक्षक विशाल अस्थाना की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन चुनावी ड्यूटी में उपस्थित न होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद आज उसने अफसर तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने की पेशकश की। इतना सुनते ही आईएएस का पारा चढ़ गया और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित कर दिया। 

मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। साथ ही उसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जब उन्हें थाना ले जा रही थी इस दौरान उसने कहा कि मुझे पीछे नहीं आगे बैठना है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H