शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। धार भूमि घोटाला (DHAR LAND SCAM) मामले में सुधीर रत्नाकर और पीटर दास समेत अन्य लोगों की 151 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अटैच की है। 

धार भूमि घोटाला (DHAR LAND SCAM) मामले में ED ने 58 चल और अचल संपत्ति के साथ एफडी को भी सीज कर दिया है। इसकी जानकारी ED ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर देते हुए लिखा- ईडी ने दिनांक 29/01/2024 को भूमि घोटाला धार, मध्य प्रदेश के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8.53 करोड़ रुपये (जिसका वर्तमान बाजार मूल्य अनुमानतः रुपये 151 करोड़ से अधिक है) की चल/अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुधीर रत्नाकर और पीटर दास समेत अन्य आरपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं मनी लाड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी भी की थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H