रायपुर. कांग्रेस के सदन में नेता टीएस सिंहदेव आज बुलेट पर नज़र आए. वे आदिवासी कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के दौरान बुलेट पर बैठे. इससे पहले टीएस सिंहदेव किसान आंदोलनों में बैलगाड़ी और पीएम को काले झंड़े दिखाने के लिए स्कूटर पर बैठते नज़र आए थे. लेकिन इस बार वे बुलेट पर सवाल हुए थे.
जंगल सत्याग्रह आंदोलन के तहत टीएस सिंहेदव और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने तीन विधानसभा अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर के दो दर्जन से ज़्यादा गांव का दौरा किया. उनकी यात्रा मां महामाया के दर्शन के साथ शुरु हुई. इसके बाद वे खैरबार होते हुए सोहगा, महेशपुर होते हुए बड़े दमाली तक गए. बड़े दमाली में कांग्रेस की एक सभा हुई.
इस दौरान आदिवासी वोटरों को रिझाने के लिए टीएस सिंहदेव ने उनके मुद्दों को ज़ोर शोर से उठाया. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
जंगल सत्याग्रह आदिवासी कांग्रेस का कार्यक्रम है. जिसे हर आदिवासी बहुल सीट में करना है. इस कार्यक्रम मे आदिवासी सीटों पर जाकर कांग्रेसी आदिवासियों के जल-जंगल-ज़मीन के मुद्दे को उठा रहे हैं. जंगल सत्याग्रह को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.