रायपुर. सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं 15 जवान घायल हैं, जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री साय ने चिकित्सकों को जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे. घायल जवानों ने बताया कि वहां 500 की संख्या में नक्सली थे. उन पर अचानक फायरिंग की. नक्सलियों का जवानों ने भी डटकर सामना किया. बड़ी संख्या में नक्सली भी घायल हुए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं. नक्सली जिन इलाकों को अपना समझ रहे थे, उन इलाकों में माओवादी आतंकवाद के विरूद्ध सुरक्षाबलों की दखल और बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे. पूरा प्रदेश शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है.
जवानों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे रायपुर आईजी डांगी
नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों का हालचाल जानने रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे. आईजी ने घायल जवानों से मुलाकात की. इस दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने कहा, जवानों से मुलाकात की, एक जवान के कंधे पर गोली लगी है. अन्य जवानों को कैज्वल इंजरी है. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. आईजी ने कहा, घायल जवानों ने बातचीत में बताया कि 500 की संख्या में नक्सली थे. उन पर अचानक फायरिंग की गई. हमने भी डटकर मुकाबला किया. बड़ी संख्या में नक्सली भी घायल हुए हैं.
दो जवानों की हालत गंभीर : डॉ. नायक
वहीं चार घायल जवानों का उपचार रायपुर के बालाजी अस्पताल में चल रहा है. यहां के डॉ. देवेन्द्र नायक ने बताया, जवान वेंकटेश और राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है. शेष अन्य जवानों को भी 48 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 48 से 72 घंटे बाद ही स्थिति के बारे में क्लियर होगा. जवानों के हाथ, जांघ पर भी गोली लगी है. गिरने से सीने में दबाव भी महसूस हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक