शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board) ने ग्रुप-1, सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2, सब ग्रुप-1 के अंर्तगत पदों की भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पद के लिए 7 अप्रैल 2023 को परीक्षा आयोजित की गई थी। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब 2 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके लिए 40 हजार बच्चों ने फॉर्म भरा था। वहीं 26 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
1641 पद का आया रिजल्ट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 2 हजार पदों में से सिर्फ 1641 पदों पर रिजल्ट जारी किया है। कोर्ट में मामला होने के कारण 100 फ़ीसदी की जगह 87 फ़ीसदी रिजल्ट जारी किया गया है। यह रिजल्ट 14 फीसदी ओबीसी आरक्षण के हिसाब से जारी किया गया है।
क्यों रोका गया है 13 फीसदी रिजल्ट
दरअसल कमलनाथ सरकार ने सरकारी भर्तियों में OBC के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में ओबीसी मामला होने के कारण 13 फीसदी रिजल्ट को रोक दिया गया। इस वजह से 100 फ़ीसदी की जगह 87 फ़ीसदी का रिजल्ट जारी किया गया है। कोर्ट से अगर 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के पक्ष में फैसला आया है तो बची हुई भर्ती ओबीसी में होगी। लेकिन फैसला OBC में 27 फीसदी आरक्षण के समर्थन में नहीं आया तो अन्य पद सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को मिलेंगे।
परिणाम की जानकारी के लिए क्लिक करें…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक