रिपोर्ट – रामेश्वर मरकाम
धमतरी, छत्तीसगढ़। आपने देखा होगा अगर कोई बिल्डिंग अतिक्रमण के दायरे में आ जाए तो उसे तोड़ दिया जाता है. आपने सुना होगा कि विदेश में अगर कोई बिल्डिंग अतिक्रमण के दायरे में आ जाए तो उसे ज्यों का त्यों अपनी जगह से हटा दिया जाता है.
छत्तीसगढ़ के कुरुद में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब एक दो मंजिला इमारत को जैक की मदद से 30 फीट अपनी जगह से हटाया गया है. यह दो मंजिला इमारत है. 15 साल पुरानी बिल्डिंग चौड़ीकरण की जद में आ गई. इसे तोड़ने का नोटिस आ गया. लेकिन भारी नुकसान से बचने के लिए ढाबा संचालक ने इसे शिफ्ट करने की सोची.
संचालक ने हरियाणा की एक कंपनी श्रीराम बिल्डिंग लिमिटेड से संपर्क किया और उन्हें ठेके पर बिल्डिंग शिफ्ट करने का काम दे दिया. कंपनी ने इस कार्य के लिए 10 लाख रुपए लिए. पटरी और जैक तकनीक से बिहार से आए 13 लोगों की टीम ने करीब 2 महीने की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक ढाबे को तीस फिट खिसका दिया.
कैसे सरकाया बिल्डिंग को
ढाबा 37 सौ स्क्योर फीट में बना हुआ है और इस बिल्डिंग का वजन करीब 600 टन है. जिसे खसकाने के लिए तकरीबन 225 नग जैक का इस्तेमाल किया गया है. इसके आलावा अब इस बिल्डिंग को नई जगह पर नींव से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. पिछले दो माह से चल रहे इस काम को देखने के लिए रोजाना सैकड़ो लोग आ रहे है और लोगो के लिए यह कौतुहल का विषय बना हुआ है. ढाबा संचालक नवीन गोस्वामी का कहना है कि बिल्डिंग को शिफ्ट करने में 15 लाख खर्च आया जबकि नयी बिल्डिंग बनाते तो 45 लाख रु खर्च आता. ऐसे में इस कार्य से पैसे की बचत के साथ साथ पुराना बिल्डिंग भी बच गया जिनसे उनकी पुरानी यादे जुड़ी है.
बिल्डिंग हटाने का वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IZ6Og5byyr4[/embedyt]